Fire Broke Out When AC Compressor Exploded in Gurugram|एसी का कंप्रेसर फटने पर घर में लगी भीषण आग

2022-04-01 5

#Gurugram #Haryana #PataudiChowk #Fire #House #BlastInAcCompressor #
Cyber City Gurugram में एक बार फिर Fire का तांडव देखने को मिला है। Gurugram के Pataudi Chowk इलाके के पास House में fierce fire लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया। इस हादसे में 45 साल के एक शख्स की मौत हो गई है। मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है। fire brigade की Team जब मौके पर पहुंची तो उनको बताया गया कि घर के अंदर मौजूद सिलेंडर फट चुके हैं। इस वजह से आग लगी है। जैसे ही दमकल विभाग ने जांच की तो पता चला कि सिलेंडर नहीं AC और फ्रिज के Compressor Exploded से ये आग लगी है।

Videos similaires